छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग द्वारा CM विष्णु देव साय के नेतृत्व में हो रहे सफल कार्यों के लिए, दिल्ली में मिला सम्मान…

दिल्ली में छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यो के लिए मिला सम्मान, अधिकारियों ने क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा को दी बधाई

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (नाइस), नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित किए गए क्रेडा द्वारा ऑफ़ग्रिड कार्यों की सराहना की गई।

क्रेडा के सीईओ आईएएस राजेश सिंह द्वारा जब क्रेडा के कार्यो को लेकर जब प्रेजेंटेशन दिया गया तो उनके कार्यो को देखते हुए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (नाइस), नई दिल्ली ने अहम फैसला करते हुए सभी सूर्यमित्रों को प्रशिक्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य भेजने का निर्णय लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतो खासरूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में न सिर्फ राज्य में बल्कि देश मे भी एक बड़ा नाम है.

aamaadmi.in

क्रेडा द्वारा छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा के जरिए से पेजयल, सिंचाई ग्रामीण विद्युतीकरण, ग्रामीण व शहरी इलाकों में रात्रिकालीन पथ प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के क्षेत्र में कई सारे संयंत्रो की स्थापना की गई है साथ ही क्रेडा के नए सीईओ राजेश सिंह राणा के सफल नेतृत्व में बहुत से और भी नए परियोजनाएं सृजित किये जा रहे हैं.

नए तकनीको के बारे में लगातार सीखने की अपनी विशेषता के म‌द्देनजर राजेश सिंह राणा ‌द्वारा अपनी क्रेडा की टीम के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी, नई दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसीज ऑफ स्टेट (एरियाज) के सदस्यों की बैठक में शामिल हुए.

इस बैठक के दौरान सोलर पार्क, सोलर मिनी ग्रिड, नाइस द्वारा सोलर उपकरणों की टेस्टिंग से सम्बंधित प्रकियाऔं एवं उसकी गतिविधियों, सोलर पम्पिंग संयंत्रो इत्यादि के नए तकनीको के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही देशभर से पहुंचे नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, नई दिल्ली के विभिन्न राज्यो के सभी नोडल एजेंसियों के द्वारा अपने क्षेत्रों में ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतों के क्षेत्र में किये गए बड़े कार्यों के संबंध में जानकारी साझा की गई.

क्रेडा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रहे कार्यों एवं आने वाली परियोजनाओं तथा क्रेडा की ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतों के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों के बारे में क्रेडा के सीईओ द्वारा विस्तार से नई दिल्ली के प्रतिनिधियों के समक्ष जानकारी दिया गया ।

क्रेडा सीईओ राणा के कुशल कार्यों एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के व्यापक विस्तार संबंधी अच्छे दृष्टिकोण और राज्य में ऊर्जा के दैनिक उपयोग में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों खासकर सोलर के उपयोगिता को अधिकाधिक करने के अथक कोशिशों की सराहना करते हुए क्रेडा सीईओ राणा को मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह प्रदान प्रदान किया गया।

5 जुलाई को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव, दिनेश दयानंद जगदाले, वैज्ञानिक-एफ जे.के. जेठानी,नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल डॉ. मोहम्मद रिहान एवं विभिन्न राज्यो से पहुंचे गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के नोडल एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय की ओर से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की योजनाओ के विस्तार हेतु हो रहे सफल प्रयासों तथा स्वीकृतियों और क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा के कुशल नेतृत्व की वजह से देश में छत्तीसगढ़ राज्य का कद गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत के क्षेत्र में और निरंतर बढ़ता जा रहा है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए काफी गौरव की बात है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई