Chhattisgarh: रायपुर। केंद्र सरकार की तरफ से धान की एमएसपी में वृद्धि किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी क्या मूल्य वृद्धि होगी? इस सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान राज्य सरकार ने खरीदने का वादा किया है. तरक्की और बेहतरी के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है. किसानों के हित में केंद्र सरकार का निर्णय है.
Chhattisgarh: साथ ही धान के MSP पर कांग्रेस के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता के द्वारा कांग्रेस को जवाब दे दिया गया है. जिस समय इनकी सरकार थी, उस दौरान किसानों के साथ किस तरह से नाइंसाफी हुई. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों की दुर्दशा कैसी हो गई थी, सब जानते है.
वहीं हार की समीक्षा करने कांग्रेस के समीक्षा टीम का गठन किए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक नेतृत्व विहीन और एक परिवार के हित हेतु काम करने वाली पार्टी है. ये कांग्रेस का अपना अंदरुनी काम है. समीक्षा करना है करें।