रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने आज सैन्य प्रदर्शनी समारोह का भव्य शुभारंभ किया, जो दो दिनों तक चलने वाला है। इस समारोह में दर्शकों को शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी गतिविधियों की एक अद्भुत श्रृंखला देखने को मिलेगी।
प्रदर्शनी में विशेष बल कमांडो द्वारा स्लिडिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुड़सवारी के अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, दर्शकों को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आधुनिक युद्ध सामग्री का दीदार करने का अवसर मिलेगा, जिसमें टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी टू, पैदल सेना के लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला 10 एम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, जेडयू 23 गन और 105 एमएम लाइट फील्ड गन जैसी शक्तिशाली उपकरण शामिल हैं।
LIVE:- सैन्य प्रदर्शनी शुभारंभ समारोह,साइंस कालेज मैदान रायपुर https://t.co/8qj95FOmcK
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 5, 2024
इसका आलम यह है कि कार्यक्रम में गे्रनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड की धुन पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए खुखरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
सिर्फ यही नहीं, इस आयोजन में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।