रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। सदन के बीच में माहौल तब खुशनुमा हो गया। जब विधानसभा में आज I LOVE U गूंजा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवासी लखमा को सदन में I LOVE YOU कह दिया। बता दे की भाजपा विधायक अजय चंद्राकर सड़कों के संतोष प्रद और अंसोतषप्रद होने के मुद्दे पर मंत्री से जवाब मांग रहे थे। माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा संतोष पद्र का मतलब जैसा कि आपका व्यवहार आज संतोषप्रद है।
इधर, मुख्यमंत्री की बातों पर खड़े होकर चंद्राकर ने कहा कि मैं जिसे प्यार करता हूं, उसे आई लव यू कहता हूं, इसमें गलत क्या है। इस पर अरूण वोरा ने कहा कि क्या चंद्राकर जी का उम्र अब आई लव यू कहने की रह गयी है। अगर वो आई लव यू बोलेंगे तो हमलोग कहां जायेंगे। इस पर भाजपा के सीनियर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी आई लव यू के मुद्दे पर तंज कस दिया है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई । इस चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्रकार से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे है , लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गये।