छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ में ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा के नाम पर 91 लाख की ठगी

रायगढ़. ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में एक व्यक्ति ने करीब 91 लाख गवां दिए है. पीड़ित को झांसे में लेने के लिए पहले अच्छा मुनाफा दिखाया गया. जिसके झांसे में आकर उसने पैसे लगा दिए. एक-एक कर आरोपी ने पीड़ित से रूपए ठग लिए. पीड़ित को रोजाना सूचना खरीदी ब्रिकी का झांसा देकर रूपए जमा कराया गया. ऐसे करके करीब 3 माह में 91 लाख के बदले सवा 5 करोड़ वैल्यू दिखाया गया. अचानक खाता बंद हुआ तो पीड़ित को ठगी का संदेह है.

पीड़ित थाना खरसिया क्षेत्र का रहने वाला है. 22 फरवरी को मोबाईल में एक वाट्सअप मैसेज द्वारा लिंक आया एवं नम्बर को वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया था. जिससे सैकडों लोगों द्वारा शेयर खरीद एवं बिक्री (5- 7%) मुनाफे पर हो रहा था. जिसके बाद 09 मार्च को एप डाउनलोड किया एवं फंड जमा किया. फिर खरीदी बिक्री शुरू हुआ. उसे बकायदा झांसे में लेने के लिए शेयर की खरीद नोटिफिकेशन के बाद खरीदना एवं अगले दिन बिक्री नोटिफिकेशन आने पर बेचना बताया गया. रोज 07:30 शाम से 09:30 रात तक शेयर के बारे बताया जाता था ताकि अगले दिन उस पर खरीद एवं बिक्री किया जा सके.  इसके लिये बैंक एकाउन्ट भी लिंक किया गया था.

इसी दौरान आरोपियों ने खाते से 25 बार में हुआ था जिसमे कुल राशि 91 लाख ट्रांसफर कर लिया. फिर उसके खाते में करीब शेयर खरीद वैल्यु 5.26 करोड़ बताया गया. अचानक से 02 जून को एकाउन्ट ओपन होना बंद हो गया है. जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज किया है. ठगों ने अपने एप्प में डाउनलोड कराया. जिस पर सूचना मिलने पर खरीदी ब्रिक्री किया जा रहा था.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास