मध्य प्रदेशराष्ट्र

खुद को गांव का भांजा बताकर 29 किसानों से कर दी 3 करोड़ की ठगी

भरतपुर: मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की घटना थमने का नाम ही नही ले रहे हैं।

एक ताजा मामला बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर ग्राम फोपनार में महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने किसानों के साथ लगभग साढे़ 3 करोड़ की ठगी कर दी।

दरअसल, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के मलकापुर का एक युवक गांव में एक अनाज व्यापारी की फर्म का प्रतिनिधि बनकर आता रहा, उसने अपना नाम जितेंद्र महाजन बताया हुआ था। ग्रामीणों में अपने प्रति भरोसा जगाने के लिए वह युवक खुद को पूरे गांव का भांजा बताने लगा।

इसके बाद अप्रैल महीने से उसने गांव के किसानों से उनकी मक्का की उपज खरीदनी शुरू कर दी।शुरआत में तो कुछ किसानों को उसने मक्का के बढ़िया दाम दिए, इसी लालच में पकड़कर गांव के अन्य दूसरे किसानों ने भी स्थानीय मंडी में मक्का बेचना छोड़कर इसी युवक को अपना मक्का बेचना शुरू कर दिया।

aamaadmi.in

ठगी करने वाला युवक जितेद्र ने लगभग 29 किसानों से मक्के की खरीदी की और उनको रुपये देने के लिए चेक भी दिए।।

इस बीच कुछ अज्ञात लोगों को मंडी समिति का कर्मचारी और एक शख्स को डॉक्टर प्रफुल्ल बताकर उसने किसानों से मुलाकात करवाई और सभी का विश्वास जीत लिया। लेकिन, अब सभी किसानों के लाखों रुपये कहीं अटक गए हैं, उसी की शिकायत करने पीड़ित किसानों ने पहले डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड से भेंट की। डिप्टी कलेक्टर ने उनको जिले के एसपी से मामला दर्ज कराने की सलाह दी।जिसके बाद सभी किसानों ने एसपी को मामले की शिकायत की है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई