जालंधर : 1 जून को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे का आज ऐलान हो गया हैं। कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा क्षेत्र जालंधर से बड़े अंतर से जीत पाई है।
बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने 3,90,053 वोट पाकर हरा दिया है। वहीं, सुशील कुमार रिंकू दूसरे पायदान पर रहे हैं।
पवन कुमार टीनू जो की आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे वे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अकाली दल के प्रत्यासी महिंदर सिंह केपी चौथे वहीं बसपा के उम्मीदवार बलविंदर कुमार पांचवें पायदान पर रहे। 175993 वोटों के साथ चन्नी ने जीत हासिल की है.
बतादें लोकसभा क्षेत्र जालंधर में सरकारी आर्ट्स एवं स्पोर्ट्स कालेज, भूमि रिकॉर्ड निदेशक कार्यालय सरकारी पटवार स्कूल और सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल हॉस्टल में मतगणना केंद्र बनाया गया था, जहां वोटों की गणना का कार्य हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रहे हैं।
अब तक आए रुझान
चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस)को -384536 वोट मिले
सुशील रिंकू (भाजपा) प्रत्यासी को – 212281 वोट
पवन टीनू (आप)- 205746
महेंद्र सिंह केपी (अकाली दल)-67167
बलिवन्दर कुमार (बसपा) को- 64816