नई दिल्ली: यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख में हुआ बदलाव। अब ये उपचुनाव 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को होंगे। यह बदलाव विभिन्न त्योहारों के चलते किया गया है ताकि लोग अपने त्योहार मना सकें और साथ ही मतदान में भी भाग ले सकें।
क्यों हुआ ये फैसला?
दरअसल, कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि त्योहारों के चलते वोटिंग में कम रुचि हो सकती है। आयोग ने इस पर गौर करते हुए यह फैसला लिया ताकि मतदान प्रतिशत प्रभावित न हो। अब 20 नवंबर को ये उपचुनाव होंगे।जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी.
पहले क्या थी योजना?
चुनाव आयोग ने पहले महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों के साथ ही इन उपचुनावों की तारीख भी 13 नवंबर तय की थी। लेकिन, त्योहारों के कारण यूपी, पंजाब और केरल में ये तारीख अब 20 नवंबर कर दी गई है। महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होंगे और झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को।
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर रोक क्यों?
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया है। इसके पीछे वजह है एक चुनावी याचिका। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 के चुनाव में अपनी हार के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसी कारण इस सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया है।