Cg news: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक अनूठी घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब एक गोपालक ने अपनी प्यारी गाय के निधन पर बैंड-बाजे के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली। भारत में गाय के प्रति आस्था और श्रद्धा सदियों से गहरी है, लेकिन इस तरह से सम्मानपूर्वक विदाई देना एक अनोखी पहल थी।
गो पालक राजू पाण्डेय की गाय लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने उसकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, पर सोमवार की सुबह उनकी प्यारी गाय ने अंतिम सांस ली। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और गाय को श्रद्धांजलि देने के लिए, पाण्डेय ने धूमधाम से सजाई गई गाड़ी पर गाय की अंतिम यात्रा निकाली। इस विदाई यात्रा में बैंड-बाजे का भी विशेष आयोजन हुआ, जो इस पल को और भी विशेष बना गया।
Cg news: इस भावुक अवसर पर सिर्फ श्री पाण्डेय का परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा मोहल्ला शामिल हुआ। गाय के प्रति प्रेम और श्रद्धा इतनी गहरी थी कि महिलाएं अपनी नई साड़ियां गाय के शव पर डालकर उसे सम्मानित कर रही थीं। यह अनूठा दृश्य देखकर कई लोगों की आंखें नम हो गईं।
छत्तीसगढ़ : बाजे-गाजे से निकली मृत गाय की अंतिम यात्रा,सबकी आंखें नम #ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #Trending #viralvideo #CGNews pic.twitter.com/ves8p1KLHa
— Aam Aadmi Patrika (@AamAadmiPatrika) October 7, 2024
इस अनोखी अंतिम यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इसे देखकर लोग गाय के प्रति इस गहरे समर्पण को सराह रहे है ।