छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों ने पंचायत सचिव और एक ग्रामीण की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना तेलंगाना के मुलुगु जिले के पेरूर गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, 10-15 हथियारबंद नक्सली गांव में घुसे और पंचायत सचिव उइका रमेश व ग्रामीण उइका अर्जुन को उनके घर से अगवा कर लिया। नक्सलियों ने उन पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद नक्सली शवों को वहीं छोड़कर जंगल में भाग गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।