CG NEWS: रायपुर । छत्तीसगढ़ से जाने वाली ट्रेनें भारी संख्या में कैंसिंल होने और चल रही ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं। इसी बीच यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए बस और टैक्सी संचालक किराया बढ़ा रहे हैं। मानसून को ध्यान में रखकर दूसरे राज्यों से मजदूरों के लौटने की वजह से लंबी दूरी की अधिकांश बसों में पैर रखने तक के लिए भी जगह नहीं है। जिसके कारण लोगों को खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ रही है।
12 जून से 10 जुलाई तक 90 ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद से बस संचालक भी मनमानी पर उतर आए है और ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। वहीं निजी टैक्सी मालिक की भी इस दौरान चांदी चांदी हो गई हैं।
CG NEWS: दरअसल ट्रेनों के अनियमित परिचालन के कारण से टैक्सी और बस संचालक यात्रियों को देखते हुए मनमुताबिक किराया वसूल रहे हैं। टैक्सी की क्षमता के अनुसार सामान्य दिनों में आठ से 14 रुपये प्रति किलोमीटर किराया लिया जाता है।
800 से 1000 रुपये नाइट हॉल्टिंग का अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा था। अब बसों में भारी भीड़ को देखते हुए रायपुर से अंबिकापुर तक का 1,000, गढ़वा रोड का 1,400 और बिलासपुर का 300 रुपये तक का तगड़ा किराया वसूला जा रहा है।