रायपुर। CG Election News : प्रदेश में चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। पहले फेस के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो गई है। वहीं अब दूसरे चरण के चुनाव के नामांकन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज डिप्टी CM टीएस सिंहदेव पर्चा भरेंगे। बता दे कि वे अंबिकापुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के आलावा आज अंबिकापुर जिला निर्वाचन कार्यालय में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन में सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल होंगे। नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आम सभा को सभी कांग्रेस के दिग्गज नेता संबोधित करेगें।