छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

CBI टीम पहुंची थी CGPSC दफ्तर ,जाने क्या है माजरा…

रायपुर।CBI की टीम ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC की भर्ती में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के लगे आरोप के बाद अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर

रायपुर।CBI की टीम ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC की भर्ती में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के लगे आरोप के बाद अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। CBI ने आयोग से कुछ दस्तावेज लेकर उनके फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अफसरों के अनुसार, जब इसके रिपोर्ट आयेंगे उसके बाद इस मामले पर बयान ली जाएगी और आगे कार्रवाई होगी।

दरअसल, पिछले दिनों CGPSC के दफ्तर CBI अफसर पहुंचे थे। जहां से साल 2020 और 2021 के डिप्टी कलेक्टर-डीएसपी की भर्ती परीक्षा में चयनित विवादित उम्मीदवारों के उन्होंने कुछ दस्तावेज और अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेने वाले पैनल सदस्यों की कुछ रिपोर्ट ली है।

CBI आयोग के अध्यक्ष, पैनल के सदस्य, सचिव, सदस्य और सभी विवादित कैंडीडेट्स के मोबाइल फोन्स की भी जांच कराएगी। मोबाइल की जांच से अफसरों का पांच साल का तकनीकी रिकॉर्ड अच्छे से खंगाला जाएगा। इन तकनीकी रिकॉर्ड में कॉल डिटेल, गूगल लोकेशन से लेकर वॉट्सऐप चैट इत्यादि होंगे।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग