महिला डॉक्टर रेप-मर्डर की दर्दनाक घटना के केस की जांच के लिए CBI टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. पुलिस की ओर से भी CBI को इस केस के सभी दस्तावेज और सबूत सौंप दिए गए हैं. आज क्राइम सीन पर भी सीबीआई जांच के लिए पहुंच सकती है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से की गई बर्बरता ने पूरे देश को सक्ते में डाल दिया है. जिसके बाद अब सभी डॉक्टर न्याय के लिए सड़कों पर आ चुके हैं. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के बाहर लोग इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
लोगों का ये आरोप है कि बंगाल पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, पहले घटना को सुसाइड बताया, लेकिन फिर बाद में उन्होंने इसे रेप और हत्या का मामला माना. इस बीच अब भारी विरोध के बीच मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट के द्वारा सीबीआई को सौंप दी गई. केंद्रीय एजेंसी ने भी जांच को अपने हाथ में लेते हुए आज से इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।