रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में आज सुबह से ही सीबीआई की टीम टामन सिंह सोनवानी के साथ अमृत खलको और राजेंद्र शुक्ला के निवासे में पहुंची हुई है । इसके अलावा इन बड़े चेहरों के जिन रिश्तेदारों की नियुक्ति CGPSC के तहत हुई है उनके भी घर CBI की टीम पहुंची है ।
जैसे – जैसे समय बढ़ते जा रहा है वैसे – वैसे सीजी पीएससी घोटाले में छत्तीसगढ़ में सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। जानकारी मिलने तक घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम महासमुंद पहुंची है। CBI की जांच टीम सुनीता जोशी के मायके ग्राम हरदी पहुंची। आपको बता दें कि सुनीता जोशी के गांव हरदी में सुबह से CBI की जांच चल रही हैं। CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की भांजी सुनीता जोशी है। 2023 में सुनीता जोशी का श्रम पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ था। जबकि इसके पहले वो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर थी। पिथौरा से करीब 6 किलोमीटर दूर हरदी गांव में जाकर सीबीआई की टीम जांच कर रही है।
इससे पहले CBI की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में छापेमारी की है। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, दुर्ग में पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी अमृत खालको और धमतरी में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के घर टीम पहुंची है। सभी से घोटाले के बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है।
टामन सिंह सोनवानी के घर पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक कुरूद, बिरेझर चौकी इलाके के सरबदा गांव पूर्व पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के निवास में सीबीआई की टीम दबिश दी है । सीबीआई की टीम ने सीजी पीएससी के पूर्व अध्यक्ष के घर से दस्तावेज खंगाल रही है, वहीं कुछ दस्तावेज बरामद होने की जानकारी भी मिल रही है ।
सीबीआई की तकरीबन तेरह सदस्यीय टीम ने आज सुबह से ही बिरेझर चौकी इलाके के सरबदा गांव में सीजी पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के निवास में दबिश दी है,जिसके बाद से हड़कंप है, जानकारी के मुताबिक दुर्ग, भिलाई सहित प्रदेश के कुछ और जिलों में सीजीपीएससी मामले को लेकर सीबीआई की टीम दबिश दी है।
पूर्व IAS अमृत खलको के ठिकाने पर छापा
दुर्ग जिले में भी PSC घोटाला मामले में CBI की टीम पूर्व गवर्नर सेक्रेटरी अमृत खलको के घर छापेमारी की है। तलपुरी ए ब्लॉक सहित कृष्ण टॉकीज रोड में स्थित एक अपार्टमेंट में भी अमृत खालको का मकान है, वहां भी टीम ने दबिश दी है। अमृत खलको की बेटी नेहा और बेटे निखिल दोनों का एक साथ CGPSC में चयन हुआ था। नेहा 13वीं और निखिल 17वीं रैंक हासिल की थी।
कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापा
बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI ने दबिश दी है। CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी इस घोटाले में उछल चुका है। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ था। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद मिला है। मामले की जांच के दौरान CBI ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
इन स्थानों पर छापा
CGPSC घोटाला मामले में प्रदेश के कई जिलों में 15 ठिकानों पर चल रही है । CBI की टीम ने रायपुर में 06, दुर्ग भिलाई में 03, धमतरी में 02, महासमुंद में 02 और बिलासपुर में 01 समेत सरगुजा में 01 ठिकाने पर चल रही है रेड मारी है ।