कोरबा. तीन दिन पहले निहारिका के पास गढ़कलेवा में युवकों को घेरकर जानलेवा हमला और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें कई बदमाश शातिर हैं. पूर्व में भी पुलिस ने लूट, चोरी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है. पहली बार इन बदमाशों पर जानलेवा हमला का केस दर्ज हुआ है. पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों की मुश्किलें बढ़ेंगी.
घटना 27 जून की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है. मुड़ापार खेत्र में रहने वाला मुनौव्वर खान 52 वर्ष अपने दोस्त फजल अली और फारूख खान के साथ निहारिका के पास स्थित गढ़कलेवा गया हुआ था. वह गढ़कलेवा में किसी काम के सिलसिले में सूरज हथठेल और विकास बाबू से मिलना चाह रहा था. रात लगभग साढ़े 10 बजे मुनौव्वर दोनों दोस्तों के साथ गढ़कलेवा पहुंचा, वहां सूरज मिला. जैसे ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. गढ़कलेवा के अंदर से विकास बाबू अपने अन्य साथियों के साथ सूरज हथठेल के पास पहुंचा. सूरज, विकास और उसके साथियों ने मिलकर मुनौव्वर और उसके दो अन्य दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. तीनों युवकों को तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे की पाइप से मारपीट किया. घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई. उनके सिर से खून बह रहा था. घटना में घायल तीनों युवक गढ़कलेवा में गिर पड़े और बेहोश हो गए, तब आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस ने रास्ता रोककर बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला और गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने का केस दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष खपराभट्ठा चौपाटी के पास, राहुल चौहान 22 वर्ष चेकपोस्ट बालको, धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा कोरबा, शशि सिंह 21 वर्ष खपराभट्ठा रामपुर, रोशन दास महंत 19 वर्ष खपराभट्ठा रामपुर, शैलेष खड़िया 22 वर्ष न्यू रेलवे कालोनी कोरबा, राहुल शर्मा 26 वर्ष आर्य सरस्वती शिशु मंदिर के पास रामपुर, रितिक चुटैल उम्र 23 वर्ष खपराभट्ठा, साहिल खान 18 वर्ष खपराभट्ठा और लक्ष्मी नारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर शामिल हैं. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोरबा के एक कोर्ट में पेश किया. यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
सूरज पहले भी कई बार जा चुका है जेल
मारपीट की घटना में शामिल सूरज हथठेल शातिर बदमाश है. उसके उपर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सूरज को कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन सूरज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. जेल से बेल पर रिहा होते ही सूरज क्षेत्र में उत्पात मचाने लगता है और लोगों के साथ मारपीट करता है. उसके गिरोह में शामिल राहुल शर्मा और आशु चुटैल पर भी मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.