गाजियाबाद. ई-कॉमर्स साइट पर अश्लील किताबें बेचने के आरोप में वालमार्ट, फ्लिपकार्ट कंपनी और इनके निदेशकों समेत दो प्रकाशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर एडवोकेट गौरव शर्मा की तरफ से मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस के अनुसार, संजयनगर में रहने वाले एडवोकेट गौरव ने बताया कि करीब ढाई साल पहले किसी ने जानकारी दी थी कि फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अपनी साइट पर अश्लील सामग्री वाली किताबें बेचती हैं. फरवरी 2022 में कुछ किताबों के बारे में जानकारी मिलीं, जो फ्लिपकार्ट पर हजारों रुपये में बेची जा रही थीं. उन्होंने करीब 2700 रुपये में किताबें खरीदीं, जिन्हें इंस्टाकार्ट ने डिलीवर किया.
उन्होंने छह माह पूर्व तत्कालीन एसएसपी को शिकायत दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ. गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है. इस केस में वालमार्ट, फ्लिपकार्ट और इनके निदेशक और प्रकाशक समेत 53 आरोपित बनाया गया है.