गाजियाबाद. क्राइम ब्रांच ने मशीन में ग्राहकों के एटीएम कार्ड फंसाकर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप गाजियाबाद तो गौरव गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है.
इनके कब्जे से दस फर्जी एटीएम कार्ड, दो चाकू, मशीन में एटीएम कार्ड चिपकाने के लिए रखी गई सात फेविक्विक, साढ़े 55 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है. आरोपी दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में सैकड़ों वारदात कर चुके हैं. एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी अपर्णा सिंह 18 जून 2023 को स्विस होटल मार्केट में स्थित एटीएम से पैसे निकालने गई थीं. तभी उनके खाते से 1.40 लाख रुपये निकल गए. गिरोह के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी. आरोपी संदीप इंटर पास है. वहीं, गौरव आगरा यूनिवर्सिटी से बीकॉम पास आउट है.
330 1 minute read