केरल के त्रिशूर में एक शख्स पर पुलिस ने संवेदनहीनता और गलत निर्णय की वजह से कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने की वजह से कार ड्राइवर पर छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि 2.5 लाख का जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं शख्स से पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस भी ले लिया और उसे रद्द कर डाला।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। यह घटना 7 नवंबर को केरल के चालाकुडी में हुई थी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि एम्बुलेंस चालक लगातार सायरन बजाते हुए आगे चल रही कार के बगल से निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार ड्राइवर एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देता है। हैरानी की बात यह है कि पतली सी टू-लेन रोड भी काफी खाली दिखती है।
कार के आगे कोई गाड़ी भी नहीं चल रही होती है फिर भी कार ड्राइवर ने एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया। यह एम्बुलेंस त्रिशूर मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही थी। कई रिपोर्ट्स की मानें तो एम्बुलेंस पोन्नानी से आ रही थी। यह सारी घटना एम्बुलेंस के डैशकेम में रिकॉर्ड हो गई। इस वीडियो को X के हैंडल @coolfunnytshirt पर शेयर किया गया है।