दिल्लीराष्ट्र

एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने से कार ड्राइवर पर 2.5 लाख का जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द

केरल के त्रिशूर में एक शख्स पर पुलिस ने संवेदनहीनता और गलत निर्णय की वजह से कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने की वजह से कार ड्राइवर पर छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि 2.5 लाख का जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं शख्स से पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस भी ले लिया और उसे रद्द कर डाला।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। यह घटना 7 नवंबर को केरल के चालाकुडी में हुई थी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि एम्बुलेंस चालक लगातार सायरन बजाते हुए आगे चल रही कार के बगल से निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार ड्राइवर एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देता है। हैरानी की बात यह है कि पतली सी टू-लेन रोड भी काफी खाली दिखती है।

कार के आगे कोई गाड़ी भी नहीं चल रही होती है फिर भी कार ड्राइवर ने एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया। यह एम्बुलेंस त्रिशूर मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही थी। कई रिपोर्ट्स की मानें तो एम्बुलेंस पोन्नानी से आ रही थी। यह सारी घटना एम्बुलेंस के डैशकेम में रिकॉर्ड हो गई। इस वीडियो को X के हैंडल @coolfunnytshirt पर शेयर किया गया है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button