छत्तीसगढ़

संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में बृजमोहन ने कहा – गरीबों का उत्थान मोदी सरकार की प्राथमिकता

aamaadmi.in . केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत आज रायपुर दक्षिण विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न भाजपा मंडलों के सभी मोर्चा पदाधिकारी शामिल हुए.

इस अवसर पर मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब से भाजपा हस्ताक्षर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं तब से उन्होंने समाज के सबसे कमजोर तबके को आगे बढ़ाने उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. गरीबों का उत्थान करना उनकी प्राथमिकता में है. ऐसे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा को विशेष कार्य योजना बनाकर जनता के बीच पहुंचना है और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा करनी है. उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक, मोर्चा किसान मोर्चा को अलग-अलग तरह के टास्क दिए.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ में जो भी काम हो रहे हैं उनके बारे में जनता को अवगत कराने की आवश्यकता है. क्योंकि यहा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार केंद्रीय योजनाओं पर अपना फोटो चिपका कर वाहवाही बटोर रही है.

बृजमोहन ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ हमें भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों को भी सामने रखना है. जैसे कि भूपेश बघेल ने पूर्व कि हमारी भाजपा सरकार के दौरान की योजनाओं जैसे कि महिलाओं को सिलाई मशीन, साइकिल मजदूर भाइयों को औजार प्रदान  करने वाली 36 योजनाएं अब जमीन पर नहीं हैं. विकास के नए कोई काम नहीं हो रहे हैं.

aamaadmi.in

चौपाल लगाकर सारी बातें जनता के सामने रखना है और नव मतदाता सम्मेलन करके युवाओं को साथ जोड़ने का प्रयत्न करना है.

साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की इस सरकार का एकमात्र मकसद लूट मचाना है. कायदे कानून को नजरअंदाज कर डंके की चोट पर सरकारी रुपयों की लूट मचाई जा रही है. अभी तो कोयला और शराब के मामले में उनकी चोरी पकड़ी गई है आरोपी जेल गए हैं आने वाले वक्त में धान,जमीन,रेत,जंगल ना जाने कितने घोटालों का खुलासा होगा.

aamaadmi.in

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष हम सभी को गौरवान्वित करने वाला हैं. क्योंकि हम उस भाजपा परिवार से हैं जिसका एक सदस्य  प्रधानमंत्री के रूप में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश का नेतृत्व कर रहा है.

 

श्री शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही राज्य की भूपेश बघेल सरकार की कारगुजारियों को जनता को बताना है. सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जनता से कई झूठे वादे किए थे जिसमें शराबबंदी का वादा प्रमुख वादे के रूप में एक था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र के 36 वादे याद रखते हुए अब रोज उनसे सवाल पूछने की आवश्यकता है.

aamaadmi.in

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि आज देश में विकास की गंगा बह रही है. पूरी दुनिया आज भारतवर्ष की जय जयकार कर रही है. भारत एक स्वाभिमानी और सक्षम राष्ट्र के रूप में अब दुनिया में पहचाना जाने लगा है.

सांसद सुनील सोनी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार की 210 योजनाएं हैं जो जनता को सीधे लाभ पहुंचा रही है. मोदी सरकार की कथनी और करनी में कोई भी अंतर नहीं. उन्होंने जो कहा है करके दिखाया है. समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है.

इस संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में दक्षिण विधानसभा के प्रभारी विजय केशरवानी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष तिवारी, ओंकार बैस, मीनल चौबे,श्यामा चक्रवर्ती, सत्यम दुवा, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे,मंडल भाजपा अध्यक्ष सालिक ठाकुर,महेश शर्मा, प्रवीण देवड़ा,मुकेश पंजवानी सहित रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास