रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए बड़ी खबर सामने आ रही बृजमोहन अग्रवाल करीब डेढ़ लाख वोटों के साथ अभी आगे चल रहे है. भाजपा अब तक के रुझानों में जमकर बढ़त बनाई हुई है.
महासमुंद लोकसभा की सीट पर भाजपा लीड में है. भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कुमारी चौधरी 6113 वोटों से आगे बढ़ी हुई हैं, इस सीट में उनका सामना कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रधवज साहू से हो रहा है।
बता दें कि 3 चरणों में 11 लोकसभा सीटों में छत्तीसगढ़ में मतदान की प्रक्रिया हुई थी. पहले चरण 19 अप्रैल को बस्तर में,इसका दूसरा चरण राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर इत्यादि में 26 अप्रैल को हुआ।
7 मई को तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, जांचगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, लोकसभा सीट में मतदान का कार्य हुआ।
इस बार के चुनाव में महासमुंद लोकसभा में 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत बदलने चुनावी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला 17 लाख से अधिक मतदाता करने वाले हैं. दूसरे चरण के दौरान महासमुंद 75.02 % मतदान हुआ. वहीं इसके पिछली बार के मतदान प्रतिशत 75% रहा था.