Brijmohan Agarwal Resigned: रायपुर लोकसभा से सांसद के रूप में निर्वाचित होने के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है।
Brijmohan Agarwal Resigned: बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी विधायकी से रायपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को उन्होंने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है , जिसको डा रमन सिंह द्वारा स्वीकार किया गया।
बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि मेरे लिए विधायकी पद से इस्तीफा देना बेहद ही भावुक क्षण है। पिछले 35 सालों से भी ज्यादा समय से जनता के प्यार और आशीर्वाद से विधायक रहा हूं।
मेरे कई पुराने और नए विधानसभा में साथी हैं, जो एक परिवार के जैसे है। लेकिन नियम के अनुसार: लोकसभा सदस्य के लिए चुने जाने के 14 दिनों के अंतराल में विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देना रहता है।
इस कारण बड़े भारी मन से ये इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व और रायपुर लोकसभा की जनता की तरफ से नई जिमेदारी दी गई है। रायपुर लोकसभा और छत्तीसगढ़ के लिए नई ऊर्जा के साथ अब काम करूंगा। अपनी जनता के लिए पहले जैसे उनका मोहन था, आगे भी वैसा ही रहेगा।