छतरपुर। मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने सुहागरात पर कांड करने वाली फरार दुल्हन को गिरफ्तार किया था। लुटेरी दुल्हन ने पूछताछ में कई राज खोले है। उसने बताया कि बाबा जी लोगों की आस्था से खिलावाड़ करते है। यह पूरा खेल बाबाजी ने ही रचा था।
यह पूरा मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाने का है। जहां 13 दिसंबर को लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी रचाई और फिर 14 दिसंबर को सुहागरात पर दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। रातों रात 25 हजार सहित 10 तोला सोने के जेवरात और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई थी।
बाबा ने रचा खेल
पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर 21 दिसंबर को नौगांव पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह काम हमसे हमारे गुरु सुकन पाठक ने कराया है। जिसके बाद नौगांव पुलिस ने इस पूरे मामले में सुकन पाठक को भी आरोपी बनाकर तलाश कर रही है। जब पीड़ित से पूछा तो पता चला कि सुकन पाठक बाबा है, जो पास के ही मंदिर में दरबार लगाते है और वे उनके गुरु है।