छत्तीसगढ़दुनिया

Brazil Plane Crash: साओ पाउलो में विमान हादसा, 61 यात्रियों की मौत

Brazil Plane Crash: ब्राजील की एयरलाइन वोएपास के अनुसार हादसे का शिकार हुए विमान में कुल 61 लोग सवार थे। विमानन कंपनी ने पुष्टि की है कि हादसे में सभी 61 लोगों की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक शवों की शिनाख्त को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। स्थानीय अग्निशमन दल ने बताया कि विमान क्रैश होने के बाद विन्हेडो शहर में गिरा। क्रैश से पहले विमान के अगले हिस्से से धुआं निकलता देखा गया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद किए जाने के प्रयास जारी हैं।

ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज के मुताबिक नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया है कि विमान रिहायशी इलाके में गिरा। इस दौरान वह कई घरों से टकराया। वोएपास विमान कास्केवेल से रवाना हुआ था और साओ पाओलो के रास्ते पर था।

उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास इसका सिग्नल खो गया। हादसे के बाद आई शुरुआती सूचना के मुताबिक विमान संचालित करने वाली एयरलाइन कंपनी ने बताया कि विमान में संख्या 2283 में 58 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों को मिलाकर कुल 62 लोग सवार थे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई