भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों “डेडपूल एंड वूल्वरिन” का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने सभी भाषाओं में शानदार कारोबार किया है। वहीं, “बैड न्यूज” की रफ्तार काफी सुस्त हो चुकी है। इसके अलावा “कल्कि 2898 एडी” अब भी टिकट खिड़की पर टिकी हुई है, हालांकि इसकी रफ्तार अब काफी धीमी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
डेडपूल एंड वूल्वरिन
“डेडपूल एंड वूल्वरिन” बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताहांत के बाद भी धमाल मचा रही है। ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। पहले सप्ताहांत में इस फिल्म ने 65.95 करोड़ रुपये बटोरे थे। माना जा रहा है कि दूसरे सप्ताहांत में यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
चौथे दिन इस फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, पांचवें दिन इस फिल्म ने 6.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन इस फिल्म ने 5.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 84.66 करोड़ रुपये हो गई है।
बैड न्यूज
विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म “बैड न्यूज” की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 42.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 13वें दिन इस फिल्म ने 1.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 55.86 करोड़ रुपये हो गई है।
कल्कि 2898 एडी
“कल्कि 2898 एडी” का जलवा एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है। चौथे हफ्ते में इस फिल्म ने 24.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 35वें दिन 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 634.88 करोड़ रुपये हो गया है।