नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भाजपा पर वन नेशन वन लीडर मिशन पर काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा जीती तो वह विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाल देगी. उन्होंने कहा कि मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, मुझे अब देश के 140 करोड़ लोगों का साथ चाहिए.
मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत अन्य नेता मौजूद रहे. केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ एक छोटी पार्टी है, जिसकी दो राज्यों में सरकार है. 10 वर्ष पुरानी इस पार्टी को भाजपा ने खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साथ हमारे चार बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया. मगर ‘आप’ एक सोच है, जिसे जितना खत्म करने की कोशिश करेंगे, यह उतना ही बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ ‘आप’ से खतरा है, इसलिए उसके नेता हमें कुचलना चाहते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर काम करोगे तो कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्हें काम करने के बजाय काम करने वालों को खत्म करना है. ‘आप’ के साथ उन्होंने जो किया वह जनतंत्र नहीं है.
विपक्ष को खत्म करने की साजिश
केजरीवाल ने कहा, भाजपा वन नेशन वन लीडर मिशन पर काम कर रही है. यह दो स्तर पर चल रहा है. पहला, विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल देंगे. जैसे हेमंत सोरेन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को जेल में डाला. अब जीते तो तेजस्वी, उद्धव ठाकरे, ममता दीदी को जेल में भेजकर विपक्ष खत्म कर देंगे. दूसरा, भाजपा नेताओं की राजनीति खत्म करना. इस बार भाजपा जीती तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो माह में हटा देंगे.
यूपी के सीएम को हटाने का दावा
केजरीवाल ने कहा, भाजपा ‘इंडिया’ से पूछती है कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं, आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मोदी अगले वर्ष 17 दिसंबर को 75 साल के हो जाएंगे. खुद मोदी ने भाजपा में 75 साल के बाद सेवानिवृत्ति का नियम बनाया है. इसके तहत आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को रिटायर्ड किया गया. उस हिसाब से अगले साल वह रिटायर होंगे. उसके बाद अमित शाह को पीएम बनाएंगे.