रायपुर। बीजेपी नेता व लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल( Brijmohan Agrawal) की जीत अब लगभग पक्की है जिसकी वजह से अब बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है।
Brijmohan Agrawal की जीत का ऐलान अब बस कुछ देर बाद हो ही जाएगा। जानकारी के अनुसार काउंटिंग की प्रकिया अंतिम चरण में है। नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जयस्तंभ चौक में बीजेपी का झंडा लहराते हुए जमकर फटाखे भी फोड़े…
बता दें कि रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के Brijmohan Agrawal ने भारी बढ़त बना ली है,अब तक उनके कुल साढ़े 8 लाख के पार वोट हो गए हैं। वोटों की गिनती प्रक्रिया अभी भी जारी है और अभी से ही सुनील सोनी के जीत का रिकॉर्ड टूट चुका है।साल 2019 में प्रमोद दुबे को सुनील सोनी ने 3 लाख 48 हजार 238 वोटों से शिकस्त दी थी।
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के खिलाफ बृजमोहन की बढ़त 5 लाख तक जा पहुंची है। फिलहाल विकास उपाध्याय को 5 बजे तक 3 लाख 90 हजार वोट पड़ चुके हैं। वहीं तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ममता रानी बनी हुई है।
रायपुर लोकसभा सीट के वोटों की गणना कार्य सेजबहार सेंटर के अलावा बलौदाबाजार जिले में भी की जा रही है। रायपुर जिले की 7 विधानसभा के साथ ही बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा भी इसमें हिस्सा है।