रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की घोषणा होने से पहले जीत के जश्न के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा 201 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया गया।
रायपुर के भाजपा नेता ललित जैसिंघ ने बताया है कि भाजपा रायपुर लोकसभा में इस बार जीत का इतिहास रचेगी। इसी बड़ी खुशी में हम मिठास घोलने लड्डू इत्यादि मिस्ठान तैयार करवा रहे हैं।लगभग 100 किलो लड्डू देशी घी के तैयार करवाए जा रहे हैं।
परिणाम आने के बाद इन लड्डूओं से रायपुर के के सभी मतदाता खुशी मनाएंगे। कांग्रेस के नेताओं को भी ये लड्डू खाने के लिए हम आमंत्रित करते हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी और विधायक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले बृजमोहन अग्रवाल पर रायपुर लोकसभा की जनता ने विश्वास जताया है।
बता दें कि रायपुर में कांग्रेस और भाजपा के नेता में बयानबाजी जोरो शोरो से हो रही हैं। कौन जीत का सेहरा पहनेगा और कौन हारेगा इसको लेकर सोशल मीडिया पर सभी नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। लड्डूओं की शर्त लगाई जा रही है, तो कभी नाश्ते के ऑफर आ रहे हैं।
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने बताया, "हमारा लक्ष्य 201 किलो लड्डू का वितरण करने का है। हमने 11 प्रकार के लड्डू ऑर्डर किए हैं। हम सुबह 12 बजे से रात को 11 बजे तक लड्डू का वितरण करेंगे… पूरे देश में भाजपा की लहर है और पीएम मोदी ने जो 400 पार का… https://t.co/CWZsxdqgfI pic.twitter.com/D62r9KYKDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
बीजेपी की ओर से तो 100 किलो देशी घी के लड्डू भी तैयार करवा लिए गए हैं। रायपुर के कुछ नेताओं ने तो एक-दूसरे को लड्डू खिलाने की शर्त तक लगा ली है,भाजपा के नेता ने कहा है कि बीजेपी यदि जीत जाती है तो लड्डू मैं खिलाऊंगा।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष के कांग्रेस नेता ने कहा है कि इंडिया गठबंधन जीतती है तो लड्डू मैं भी खिलाऊंगा साथ ही नाश्ता भी करवाऊंगा। नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी किया है।