बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह देकर एक नई चर्चा छेड़ दी है। यह सलाह ऐसे वक्त में आई है जब हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सुर्खियां बटोरी हैं। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, और चर्चाएं हैं कि यह मामला सलमान खान की करीबी का परिणाम है।
दरअसल, बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता के रूप में पूजता है, और सलमान खान पर 1998 में काले हिरण के शिकार का आरोप है। यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग, जो बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है, लंबे समय से सलमान खान को निशाने पर रखे हुए है। हरनाथ सिंह यादव ने इस पुरानी घटना की ओर इशारा करते हुए सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है ताकि समाज की आहत भावनाओं का सम्मान किया जा सके।
काला हिरण शिकार मामले की बात करें तो, यह घटना 1998 में जोधपुर में “हम साथ-साथ हैं” फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ काले हिरण का शिकार किया, जिसके चलते उन्हें कई बार अदालत के चक्कर काटने पड़े। हालांकि, 5 साल की सजा के बावजूद उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई थी।
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq
— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया। कहा जा रहा है कि सलमान खान से उनकी करीबी के चलते बाबा सिद्दीकी की जान गई। इस घटनाक्रम के बीच हरनाथ सिंह यादव ने सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने का सुझाव दिया, जिससे समाज की नाराजगी कम हो सके और शायद सलमान खान की सुरक्षा को भी कुछ राहत मिले।