महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले मुंबई के विरार में बीजेपी नेता विनोद तावड़े( Vinod tawde)पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप लगा है। इस पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
क्या है मामला?
आरोप है कि बीजेपी नेता ने वोटर्स को लुभाने के लिए पैसे बांटे। BVA कार्यकर्ताओं ने तावड़े को घेरकर विरोध किया।
एक वीडियो में BVA कार्यकर्ता हाथ में नोटों के पैकेट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
बीजेपी का जवाब
बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।पार्टी ने कहा कि तावड़े चुनाव की प्लानिंग के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे।
बीजेपी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में BVA कार्यकर्ता नोटों के पैकेट कैमरे में दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।इसी बीच बीजेपी नेता vinod tawde भी वहां बैठे हुए दिखे।BVA का कहना है कि यह चुनाव में पैसा बांटने की साजिश है।
BVA MLA Kshitij Thakur snatched Rs 5 cr cash bag & diary from BJP national general secretary Vinod Tawade at Virar. In diary, Tawade mentioned the names whom the money is given by him. Big ruckus in hotel. Tawade pleads to Mr Thakur to let him go, but trapped inside hotel room. pic.twitter.com/fptpLgHwNy
— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) November 19, 2024