राजनीतिराष्ट्रलोकसभा चुनाव 2024

भाजपा 310 सीट जीत चुकी: शाह

भुवनेश्वर (ओडिशा). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 310 सीट जीत चुकी है. उन्होंने कहा कि छठे और सातवें दौर के मतदान के बाद हम 400 से अधिक सीट हासिल कर लेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार ओडिशा में भाजपा का ह्यकमलह्ण खिलेगा.

अमित शाह ने ओडिशा के संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल और नयागढ़ की चुनावी रैलियों में राज्य की सत्ता रूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि अब राज्य को ह्यबाबू-राजह्ण से आजाद कराने का वक्त आ गया है. संबलपुर में शाह ने जनता से कहा कि भाजपा को केंद्र एवं राज्य दोनों में सरकार बनाने के लिए समर्थन दें. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में ह्यमुह्वी भर अधिकारियोंह्ण का शासन है. यह चुनाव राज्य में मौजूदा ह्यबाबू राजह्ण को समाप्त कर देगा. बीजद सरकार पर ओडिशा के गौरव, भाषा, संस्कृति और परंपरा का अपमान करने का भी केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया.

कांग्रेस ने आदिवासियों को छला शाह ने क्योंझर की रैली में कांग्रेस और उसके नेताओं की आलोचना की, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने से भयभीत हैं. शाह ने कहा, मोदी ने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों का करारा जवाब दिया है. पिछली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया.

बीजद ने मठ-मंदिरों को नष्ट किया

aamaadmi.in

ढेंकनाल जिले के परजंग में शाह ने कहा कि ओडिशा में भी भाजपा को 75 से अधिक विधानसभा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि बीजद सरकार जगन्नाथ मंदिर को एक वाणिज्यिक केंद्र के रूम में बदलना चाहती है. मठों और मंदिरों को नष्ट कर दिया गया है और मंदिर के चारों द्वार अब भी जनता के लिए नहीं खोले गए हैं. यहां तक कि भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा को रोकने की भी साजिश रची गई थी. वे बोले, बीजद सरकार ने पश्चिमी ओडिशा की भी उपेक्षा की है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग