बीकानेर : पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र आने के बाद राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर हलचल मच गई है। इस पत्र में 30 अक्टूबर को राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीकानेर समेत पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और खासकर दिवाली तक सुरक्षा बल सतर्क रहेंगे।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी थाना प्रभारी नेहा राजपुरोहित और आरपीएफ प्रभारी सुभाष विश्नोई ने डॉग स्क्वायड और अपनी टीम के साथ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बीकानेर स्टेशन के हर कोने, प्लेटफॉर्म, मुसाफिरखाना और यहां तक कि आने वाली ट्रेनों में भी संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की। यात्रियों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, खासकर लावारिस सामानों को लेकर।
आरपीएफ प्रभारी सुभाष चंद्र विश्नोई ने बताया कि यात्रियों के सामान की विशेष जांच हो रही है, और स्टेशन के वेटिंग हॉल से लेकर डस्टबिन तक कोई संदिग्ध वस्तु होने की संभावना को खंगाला जा रहा है। स्टेशन के शौचालय और लंबी दूरी की ट्रेनों में भी खासतौर पर सुरक्षा जांच की जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों को जागरूक किया है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस या रेलवे प्रशासन को सूचित करें।