पंजाबराष्ट्र

पंजाब के Petrol Pump में टल गई बड़ी बला, स्कूटी सवारों ने कूदकर बचाई जान…

खन्ना : गोवा के वीर शहीद करनैल सिंह के पैतृक गांव ईसड़ू में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया, यहां एक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही

खन्ना : गोवा के वीर शहीद करनैल सिंह के पैतृक गांव ईसड़ू में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया, यहां एक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना हो सकती थी ।

राम सिंह निवासी होल ने इस घटना को लेकर बताया कि वह अपने साथी के साथ कही जा रहे थे । इस बीच ईसड़ू गांव में अड्डे के पास पैट्रोल डलवाने पैट्रोल पंप पर रुके। इसी बीच जब अचानक से एक स्कूल बस वहां अनियंत्रित होकर सीधे उनकी स्कूटी की ओर आई तो उन्होंने फौरन उससे छलांग लगा दी।

जिसके बाद बस पूरी स्कूटी के ऊपर चढ़ गई। बस में जब स्कूटी फंस गई तब कही जाकर वह रुक गई। गनीमत वाली बात ये रही कि बस और पेट्रोल पंप की मशीन में मात्र 2 फुट की दूरी मुश्किल से बची थी। बस यदि न रुकती और मशीन को तोड़ते हुए बढ़ जाती तो बड़ा धमाका हो सकता था।

वहीं इस हादसे के बाद एक और बड़ा तथ्य सामने आया है की। बस के ऊपर स्कूल बस जरूर लिखा हुआ था। लेकिन जब इसकी जांच हुई पता चला कि यह बस किसी भी स्कूल से संबंधित नहीं है। किसी फैक्टरी से जुड़ी यह बस बताई जा रही है जो लेबर की ट्रांसपोर्टेशन के लिए थी।

aamaadmi.in

ईसड़ू पुलिस चौकी इंचार्ज दविंदर सिंह के अनुसार दोनों व्हीकल पुलिस के कब्जे में हैं। बस के परमिट, फिटनैस सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी कागजात मंगवाए गए हैं।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई