खन्ना : गोवा के वीर शहीद करनैल सिंह के पैतृक गांव ईसड़ू में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया, यहां एक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना हो सकती थी ।
राम सिंह निवासी होल ने इस घटना को लेकर बताया कि वह अपने साथी के साथ कही जा रहे थे । इस बीच ईसड़ू गांव में अड्डे के पास पैट्रोल डलवाने पैट्रोल पंप पर रुके। इसी बीच जब अचानक से एक स्कूल बस वहां अनियंत्रित होकर सीधे उनकी स्कूटी की ओर आई तो उन्होंने फौरन उससे छलांग लगा दी।
जिसके बाद बस पूरी स्कूटी के ऊपर चढ़ गई। बस में जब स्कूटी फंस गई तब कही जाकर वह रुक गई। गनीमत वाली बात ये रही कि बस और पेट्रोल पंप की मशीन में मात्र 2 फुट की दूरी मुश्किल से बची थी। बस यदि न रुकती और मशीन को तोड़ते हुए बढ़ जाती तो बड़ा धमाका हो सकता था।
वहीं इस हादसे के बाद एक और बड़ा तथ्य सामने आया है की। बस के ऊपर स्कूल बस जरूर लिखा हुआ था। लेकिन जब इसकी जांच हुई पता चला कि यह बस किसी भी स्कूल से संबंधित नहीं है। किसी फैक्टरी से जुड़ी यह बस बताई जा रही है जो लेबर की ट्रांसपोर्टेशन के लिए थी।
ईसड़ू पुलिस चौकी इंचार्ज दविंदर सिंह के अनुसार दोनों व्हीकल पुलिस के कब्जे में हैं। बस के परमिट, फिटनैस सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी कागजात मंगवाए गए हैं।