राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद हिंसा और तनाव का माहौल बन गया है। 13 नवंबर को मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया, जिससे बवाल मच गया।
चुनाव के बाद पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को आग लगा दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए मीणा ने अपने समर्थकों से समरावता गांव पहुंचने की अपील की। सैकड़ों समर्थक वहां जुटे और पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा और कई वाहनों को नुकसान हुआ।
हिंसा के बाद पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और छापेमारी की। Naresh Meena ने आरोप लगाया कि SDM फर्जी मतदान करवा रहे थे और पुलिस ने उनके समर्थकों को पीटा और आंसू गैस फेंकी।
पुलिस ने मीणा को दोबारा गिरफ्तार करने के लिए समरावता गांव में बड़ी संख्या में बल तैनात किया और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया। मीणा ने कहा कि वह आत्मसमर्पण करने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस सांसद हरिश मीणा पर एनकाउंटर कराने का आरोप भी लगाया।