Brijmohan Agrawal On Resignation: छत्तीसगढ़ के दिग्गज मंत्री और अब सांसद बन चुके बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। गुरुवार को मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने इसपर जवाब दिया है….
इस्तीफे पर आया Brijmohan Agrawal जी का बड़ा बयान
गुरुवार को मीडिया के सवालों के बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब दिए। इस बीच उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री और सांसद में क्या रहना है ये पार्टी का निर्णय है। फिलहाल तो मैं छह महीने तक मंत्री रह सकता हूं। आगे जो भी निर्णय होगा, वो पार्टी के निर्देश के हिसाब से होगा। जिस दिन भी मुख्यमंत्री कहेंगे, उस दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा।
दरअसल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित हुए सांसदों की बैठक ली थी। जिसमे वन-टू-वन चर्चा कर सांसदों से कुछ चुनावी फीडबैक लिया। इसमें नवनिर्वाचित सांसद व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए थे।
बैठक के बाद अग्रवाल जी जब बाहर आए, तो उनसे इस्तीफे की बात मीडिया ने छेड़ दी। जब उनसे ये सवाल हुआ कि क्या आगे आपको बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है? जिसपर अग्रवाल ने कहा, जनता ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। सांसद भी बना दिया है। अब विधायक और सांसद दोनों में से मुझे क्या रहना है, पार्टी के जो भी निर्देश होंगे वही करेंगे।