UP Teacher Online Attendance: यूपी में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति मामले पर योगी सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। शिक्षकों के द्वारा लगातार हो रहे विरोध के बीच ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है,जाने पूरी खबर….
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था पर फिलहाल कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया गया है। शिक्षक संगठनों की मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमे अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षाविद भी शामिल होंगे और फिर इसे सोच विचार कर इसे लागू करने की प्रक्रिया होगी।
बतादें,बीती आठ जुलाई को यह व्यवस्था लागू हुई थी,उसी दौरान से शिक्षक लगातार इसके विरोध में जुटे थे। अब जबकि सरकार ने इस व्यवस्था पर रोक लगाई है तो प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस निर्णय पर अपनी खुशी जताई है।