NEET में दिए गए ग्रेस मार्किंग पर सुप्रीम कोर्ट को NTA ने बताया है कि जिन भी 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे,उन्हे फिर से दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया जा रहा है. और जो छात्र दोबारा से परीक्षा नहीं देना चाहेंगे उन्हे बिना कोई ग्रेस मार्क्स के उनके ओरिजनल मार्क्स दिए जाएंगे।
सप्रीम कोर्ट में NEET परीक्षा रिजल्ट विवाद पर चल रही सुनवाई
NEET एग्जाम (NEET Exam Scam) में हुई धांधली पर दायर तीन याचिकाओं पर अभी सुनवाई चल रही इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि NTA ने नीट में ग्रेस मार्क्स वाले परिक्षार्तियों को दोबारा से परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया गया है.
इस तरह से अब 1563 छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी पड़ेगी. फिलहाल उनके स्कोर कार्ड को रद्द कर दिया गया है. दोबारा से एग्जाम 23 जून को लिया जाएगा और रिजल्ट को 30 जून तक घोषित किया जाएगा.
वहीं NEET काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से मना कर दिया है. अदालत में परीक्षा में छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर दलील पेश किए जा रहे है.
याचिकाकर्ताओं की तरफ से दावा किया गया था कि ग्रेस मार्क्स देने में कुछ अनियमितता हुई है, इस कारण परीक्षा को रद्द कर फिर से दोबारा इसे आयोजित करवाया जाए.
NTA ने सुप्रीम कोर्ट को ग्रेस मार्किंग को लेकर बताया कि जिन भी 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे,उन्हे फिर से दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया जा रहा है. और जो छात्र दोबारा से परीक्षा नहीं देना चाहेंगे उन्हे बिना कोई ग्रेस मार्क्स के उनके ओरिजनल मार्क्स दिए जाएंगे।