यूपी महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों का माप नहीं ले सकेंगे और बुटीक सेंटर्स पर यह काम केवल महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, जिम और योगा सेंटर में भी महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए केवल महिला ट्रेनर्स नियुक्त की जाएंगी।
महिला आयोग के आदेश की मुख्य बातें:
- जिम और योगा सेंटर: महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए महिला ट्रेनर्स ही नियुक्त होंगी।
- स्कूल बसों में सुरक्षा: महिला सुरक्षाकर्मी या टीचर को स्कूल बसों में तैनात किया जाएगा।
- पुरुष टेलर: पुरुष टेलर अब महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे। माप के दौरान सीसीटीवी कैमरा होना जरूरी होगा।अनिवार्य होगी।
- सत्यापन और निगरानी: सभी जिलों में जिम, कोचिंग सेंटर, और शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन किया जाएगा। कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी और वाशरूम की व्यवस्था होनी चाहिए।
- नाट्य कला केंद्र: नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर की नियुक्ति अनिवार्य होगी।
महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि इन कदमों का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाना है, क्योंकि कई घटनाओं में पुरुष टेलर्स से महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायतें आई थीं। इन फैसलों से महिलाओं को न केवल सुरक्षा मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।