खेलराष्ट्र

सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को तगड़ा झटका, खिलाड़ी पर लगा दिया बैन…

one Match Ban on Amit Rohidas: सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में तगड़ा झटका

one Match Ban on Amit Rohidas: सेमीफाइनल से पहले भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में तगड़ा झटका लग गया है। भारत और ग्रेट ब्रिटेन मुकाबले के दौरान एफआईएच की आचार संहिता के उल्लंघन मामले को लेकर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। जिसके चलते वह अब जर्मनी के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में नही खेल पाएंगे।

one Match Ban on Amit Rohidas: दरअसल, ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अनजाने से अमित रोहिदास की स्टिक विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी को टच हो गई थी, जिस कारण से उन्हें उस मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मैच को बराबरी पर खत्‍म किया था।और फिर शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

एफआईएच की ओर से जारी हुआ ये आधिकारिक बयान

FIH( फेडरेशन इंटरनेशनेल डी हॉकी )की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार 4 अगस्त को भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुए एफआईएच की आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अमित रोहिदास पर कार्यवाही करते हुए उनपर एक मैच का बैन लगाया गया है, जो की मैच नंबर 35 यानी जर्मनी बनाम भारत के बीच होने वाले सेमीफाइनल में लागू होगा। अमित रोहिदास के बगैर सेमीफाइनल में भारतीय टीम 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग