छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबिलासपुर

IAS Avneesh Sharan: छत्तीसगढ़ के IAS अवनीश शरण का बड़ा एक्शन,कोटवार को किया निलंबित…

बिलासपुर। जिले के एक सरकारी जमीन को सेमरताल के कोटवार ने निजी व्यक्ति को बेच दिया है। जिसपर अब कलेक्टर अवनीश शरण(IAS Avneesh Sharan) ने

बिलासपुर। जिले के एक सरकारी जमीन को सेमरताल के कोटवार ने निजी व्यक्ति को बेच दिया है। जिसपर अब कलेक्टर अवनीश शरण(IAS Avneesh Sharan) ने बड़ा एक्शन लिया है…

दरअसल, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को ग्राम सेमरताल के सरपंच द्वारा एक लिखित शिकायत की गई थी।जिसके जरिए उसने बताया था कि गांव के कोटवार परमेश्वर दास मानिकपुरी ने खसरा नंबर 532 व 553 की कोटवारी भूमि को धांधली करते हुए बेच दिया है, जबकि कोटवारी भूमि की शासन के आदेश के अनुसार खरीद बिक्री पर प्रतिबंध है।

इस शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पीयूष तिवारी को इसकी जांच करने निर्देश दिए, फिर नायब तहसीलदार राहुल शर्मा ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की, इससे पता लगा कि सेमरताल खसरा नंबर 532 एवं 553 की कोटवारी भूमि है, जिसको अवैध तौर पर कोटवार परमेश्वर दास मानिकपुरी ने बेचा है।

कोटवार परमेश्वर दास मानिकपुरी को जांच के दौरान कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसके संतोष जनक जवाब नहीं होने के कारण।कलेक्टर IAS Avneesh Sharan ने कोटवार की संदिग्ध भूमिका होने पर इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कोटवार को सेवा से निलंबित कर दिया। साथ ही उक्त जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त करते हुए शासन के पक्ष में रिकॉर्ड दुरुस्त करने का शीघ्र आदेश दिया है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग