बिलासपुर : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। एक ही परिवार की तीन बच्चियों की अरपा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रेत के अवैध खनन से बने गड्ढे के कारण तीनों बहनों की मौत हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।लगातार हो रही बारिश से इस वक्त नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बच्चियों की पहचान पूजा पटेल, धनेश्वरी पटेल, रितु पटेल के रूप में हुई है। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों बहन के शवों को बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
200 Less than a minute