उत्तर प्रदेशहादसा

हाथरस घटना के बाद से फरार भोले बाबा पहली बार आए मीडिया के सामने,जाने क्या कहा..

उत्तरप्रदेश हाथरस भगदड़ के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का एक वीडियो सामने आया है।जिसमे वे हादसे को लेकर अपना दुख जताते दिख रहे हैं…

मीडिया को इंटरव्यू दिए इंटरव्यू में सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ ने अपने बयान में कहा है कि 2 जुलाई कोई हुई घटना के बाद से मैं बेहद दुखी हू, हमें इस दर्द को सहने की भगवान असीम शक्ति दे। कृपया सरकार और प्रशासन पर अपना भरोसा रखिए। मुझे भरोसा है कि ऐसी अराजकता जिसने भी फैलाई है, वह बख्शा नहीं जाएगा। अपने वकील एपी सिंह के जरिए से मैंने समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे शोक संतप्त परिजनों और घायलों के साथ उनके सहयोग के लिए खड़े रहें और जीवन भर उनकी सहायता करें।

हादसे के 5 दिन बाद आया बयान भोले बाबा का बयान

हाथरस की नरसंहारघटना के 5 दिनों के बाद सूरजपाल का बयान आया है। 2 जुलाई की घटना के बाद से वे कही गायब ही हो गए थे। भोले बाबा को भी इस विध्वंशक भगदड़ का आरोपी माना जा रहा है।

हालांकि, उसका नाम प्रारंभिक एफआईआर में नहीं शामिल किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक देवप्रकाश मधुकर को इस हादसे का आरोपी बनाया गया। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई