छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

शंकराचार्य कॉलेज में हुआ भारत पिचाथॉन 3.0 का आयोजन, श्री उमेश बंसी ने भी लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सुझाए Orgalife के ये खास प्रोडक्ट…

बीते शनिवार हेडस्टार्ट की तरफ से मुजगहन स्थित शंकराचार्य कॉलेज में भारत पिचाथॉन 3.0 का आयोजन किया गया। जिसके पहले सत्र में कुछ स्टार्टअप आइडियाज को पिच किए गए,फिर दूसरे सत्र में पैनल के बीच डिस्कशन हुए।

इस आयोजन में रायपुर के अलावा देश के अन्य दूसरे शहरों से भी आए कुछ स्टार्टअप फाउंडर, सीए और इन्वेस्टर्स ने भी भाग लिया। बतादें देशभर के 25 शहरों में यह इवेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें करीब 250 स्टार्टअप पिच करने वाले हैं, इनमे से टॉप 60 को ही फंडिंग मिल पाएगी।

श्री उमेश बंसी जी ने Orgalife के प्रोडक्ट को किया प्रमोट

इस इवेंट में सभी लोगो ने जहां एक से बढ़कर एक इनोवेटिव आइडियाज प्रेजेंट किए ,उसी कड़ी में अपने Orgalife के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के साथ श्री उमेश बंसी जी ने लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए शुगर फ्री प्रोडक्ट की पेशकश की, जिसमे उन्होंने गुड से बने फूड गुड़ पान, गुड़ चना इत्यादि का आईडिया दिया ।

आज के समय में लोग जिस तरह से शुगर की बीमारी का शिकार हो रहे हैं, उन्हीं से बचाव के लिए Orgalife की टीम ने इन शुगर फ्री प्रोडक्ट का तरीका सुझाया है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button