धर्मबड़ी खबरेंलाइफ स्टाइल

भाई दूज पर भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त यहां जानें

इस साल भाई दूज 14 नवंबर 2023 की दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से 15 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगी।

Bhai Dooj Shubh Muhurat 2023: इस साल भाई दूज तिथि 14 नवंबर की दोपहर 02:36 से 15 नवंबर की दोपहर 01:47 तक रहेगी। चूंकि भाई दूज की द्वितीया तिथि 14 और 15 नवंबर दोनों दिन रहने वाली है। इसलिए इस बार भाई दूज का त्योहार दोनों ही दिन मनाया जा सकेगा। कुछ लोग 14 नवंबर को भाई दूज मनाएंगे तो कुछ 15 नवंबर को ये त्योहार मनाएंगे।

भाई दूज शुभ मुहूर्त 2023
15 नवंबर को भाई दूज का शुभ मुहूर्त सुबह 10:45 से दोपहर 12:05 तक रहेगा।

भाई दूज पर क्या करते हैं
भाई दूज के दिन बहनें शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाती हैं।
तिलक लगाने से पहले पूजा की थाल सजाती हैं। इस थाली में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई और सुपारी आदि चीजें रखी जाती हैं।
तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक तैयार किया जाता है।
चावल के इस चौक पर भाई को बिठाया जाता है और फिर शुभ मुहूर्त में बहनें भाई का तिलक करती हैं।
तिलक के बाद बहन अपने भाई को फूल, पान, सुपारी, बताशे, गोला और काले चने देती हैं और फिर उनकी आरती उतारती हैं।
तिलक के बाद भाई बहन को उपहार देते हैं।

भाई दूज का महत्व
कहते हैं भाई दूज के दिन जो भी भाई बहन साथ में पूजा करते हैं उनके जीवन में हमेशा खुशहाली आती है। साथ ही भाई बहन का जीवन सुख, समृद्धि, संपन्नता से भरा पूरा रहता है। कहते हैं जो बहन भाई दूज के दिन अपने भाई को तिलक लगाती हैं उस भाई के ऊपर अकाल मृत्यु का खतरा नहीं रहता।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई