Bengaluru Fridge Case: बेंगलुरु में एक महिला की हत्या कर उसके शव को 30 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखने का मामला सामने आया है। मृतका का नाम महालक्ष्मी है। पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है, और महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने आरोप लगाया है कि हत्या में महालक्ष्मी के प्रेमी का हाथ हो सकता है।
पति ने प्रेमी पर लगाया आरोप
हेमंत ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपनी पत्नी के कथित प्रेमी के खिलाफ नेलमंगला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने प्रेमी को बेंगलुरु न आने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बाद से पति को कुछ नहीं पता कि प्रेमी और महालक्ष्मी कहां गए।
पुलिस की जांच और बयान
बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर बी. दयानंदा ने कहा है कि मामले के मुख्य संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री ने भी कहा कि पुलिस ने अहम सुराग जुटा लिए हैं, लेकिन पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही कोई ठोस बात सामने आएगी।
महालक्ष्मी की मौत का खुलासा
महालक्ष्मी की मौत का पता तब चला जब उसकी मां को फ्लैट से बदबू आने की शिकायत मिली। मां जब ताला तोड़कर अंदर गईं, तो उन्होंने फ्रीज में शव के 30 टुकड़े देखे। पुलिस ने शुरुआती जांच में पति पर शक किया, लेकिन बाद में मामला लव और मर्डर की ओर मुड़ गया।
सनसनीखेज मामला
इस हत्या ने बेंगलुरु में सनसनी फैला दी है। शव को कई दिनों तक फ्रिज में रखा गया, जिससे वह सड़ चुका था। पुलिस का मानना है कि हत्या करीब दो सप्ताह पहले हुई थी।