अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

सावधान ! गैंती गैंग कॉलोनियों के सूनसान मकानों को बनाते थे निशाना, अब आये गिरफ्त में

35 लाख का सामान बरामद, चोरी के जेवरात खपाने-खरीदने वाले 8 गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने लगातार लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी के मामलों में संलिप्त “गैंती गैंग” का खुलासा किया है। इस गिरोह ने रायपुर के ग्रामीण इलाकों में आवासीय कॉलोनियों के सुनसान मकानों को निशाना बनाते हुए 25 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों ने थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को निशाना बनाया था।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर 30 सदस्यीय एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज, और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को पकड़ा।

गिरोह का नेटवर्क:
आरोपियों के संबंध दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर और बिलासपुर जिलों तक फैले हुए हैं। गिरोह द्वारा चोरी किए गए माल को गलाकर ज्वेलर्स को बेच दिया जाता था। कई किरायेदार मकानों के मालिकों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं देने पर नोटिस जारी किया गया है।

अपराधों का विवरण:
आरोपियों ने चोरी के लिए गैंती और पेचकस जैसे औजारों का इस्तेमाल किया। चोरी की घटनाओं से प्राप्त नकदी का उपयोग वाहन खरीदने में किया गया।

aamaadmi.in

अग्रिम कार्रवाई:
सह-आरोपियों और ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संगठित अपराध के तहत धाराओं में कार्रवाई। फाइनेंस कंपनियों को नोटिस देकर जांच तेज की गई।

चोरी के आरोपी
सृजन शर्मा पिता प्रभु शर्मा उम्र 29 साल स्थाई पता मकान नंबर 54 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरकंडा खमतराई बिलासपुर।
उमेश उपाध्याय पिता स्व. वीरेंद्र उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली

सफीक मोहम्मद पिता नासिर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।

प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी
हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा पिता शिव कुमार बंजारे उम्र 18 साल निवासी विनोबा भावे नगर जैतखाम थाना मुंगेली बिलासपुर।
मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी पिता जावेद अहमद सिद्दीकी उम्र 40 सालनिवासी बशीर खान वार्ड पंडरिया रोड मुंगेली बिलासपुर।

मेवा लाल कश्यप पिता दुर्गा प्रसाद कश्यप उम्र 43 सालनिवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर।

हेमंत कश्यप पिता तुलसीराम कश्यप उम्र 33 साल निवासी परसा कांपा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू पिता स्व. दिनेश कश्यप उम्र 30 साल निवासी निकारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

प्रकरण में संलिप्त ज्वेलर्स
जय कुमार सोनी पिता स्व. राजकुमार सोनी उम्र 42 साल निवासी महामाई वार्ड सोनारपाड़ा मुंगेली थाना मुंगेली बिलासपुर।
राजेश कुमार सोनी पिता शिव कुमार सोनी उम्र 35 साल निवासी तखतपुर भाटापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

भूषण कुमार देवांगन पिता राम कल्याण देवांगन उम्र 35 साल निवासी डाकेश किराना स्टोर दुर्गा मंदिर के पास गाजी नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 का जलवा बिन बुलाए शादी में खाने पहुंचे छात्र, हुआ बवाल नामी कॉलेज की मजार पर छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा शादी में वर वधु का गुण मिलान क्यों किया जाता है?