छत्तीसगढ़

Balodabazar: पुलिस की निगाह में अब सोशल मीडिया,भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी कार्यवाही

Balodabazar। जिले में शांति व्यवस्था बनाकर रखने जिला प्रशासन एवं पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। प्रशासन को इसमें बड़ी

Balodabazar। जिले में शांति व्यवस्था बनाकर रखने जिला प्रशासन एवं पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। प्रशासन को इसमें बड़ी सफलता भी मिल रही है। अब तक 55 संदिग्ध प्रकरण (फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम,एवं एक्स की आईडी) में जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति ने पहचान कर SDM के माध्यम से एसडीओपी को भेजा है। इसमें 3 व्यक्तियों पर सायबर पुलिस एवं थाना प्रभारियों की सहायता से अपराध दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अन्य 4 व्यक्तियों की आज पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

कसडोल में 5, अनुविभाग बलौदाबाजार में 49 प्रकरण, एवं सिमगा का एक प्रकरण इसमें शामिल हैं। लगातार संदिग्ध आईडी की पहचान हेतु गूगल, फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम, कंपनियों से सायबर सेल द्वारा संपर्क किया जा रहा है। जिले वासियों से भीं जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने अपील करते हुए कहा है की सोशल मीडिया में किसी भी व्यक्ति को भड़काऊ कंटेन्ट पोस्ट करने से बचना चाहिए है।किसी भी व्यक्ति का पोस्ट यदि भड़काऊ या सामजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला रहता है तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास