Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ में अब स्कूल खुलने में बस कुछ ही दिन शेष हैं,जिसको लेकर सभी शिक्षक, पालक और बच्चे तैयारियों में जुट गए हैं,इस बीच एक स्कूल शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे वे नशे में धुत नजर आ रहे हैं…
Baloda Bazar News : बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में शिक्षा जगत के लिए एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आज स्कूल गेट के आगे एक प्राचार्य नशे में धुत्त पाए गए, सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा. शासकीय हाईस्कूल गिंदोला, विकासखंड बलौदाबाजार का यह मामला है.
शासकीय हाईस्कूल गिंदोला में परमेश्वर सेन प्राचार्य के पद पर पदस्थ है, जो की आज स्कूल गेट के सामने नशे में धुत्त नजर आए. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है, जो की अब उस क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग शिक्षा व्यवस्था पर भी ये सवाल खड़े कर रहे कि स्कूल का मुखिया ही जब ऐसा होगा तब फिर देश के नौनिहालों के भविष्य का क्या हो पाएगा।