बड़ी खबरेंमनोरंजन

बॉक्स आफिस पर बड़े मियां छोटे मियां चमकी और अजय देवगन की मैदान रही काफी पीछे

Box Office Collection: एक ओर जहां बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ है, तो वहीं मैदान में अजय देवगन। बड़े मियां छोटे मियां मसाला कमर्शियल फिल्म हैं, तो मैदान भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों का पहले दिन रुझान नजर आया बड़े मियां छोटे मियां में।

मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद पीछे रही
फिल्म का पहले दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 36.33 करोड़ रुपये रहा। वहीं मैदान इस आंकडें से काफी पीछे रही और वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। मिलीजुली समीक्षा के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन मैदान जीत लिया, वहीं मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां से पीछे रही।

बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी
खैर, यह पहले दिन की कमाई है। बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी है। बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़ के आसपास है, जबकि मैदान सौ करोड़ में बनी है। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां को मैदान से ज्यादा मेहनत बॉक्स आफिस पर हिट साबित होने के लिए करना होगा।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग