Box Office Collection: एक ओर जहां बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ है, तो वहीं मैदान में अजय देवगन। बड़े मियां छोटे मियां मसाला कमर्शियल फिल्म हैं, तो मैदान भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों का पहले दिन रुझान नजर आया बड़े मियां छोटे मियां में।
मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद पीछे रही
फिल्म का पहले दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 36.33 करोड़ रुपये रहा। वहीं मैदान इस आंकडें से काफी पीछे रही और वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। मिलीजुली समीक्षा के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन मैदान जीत लिया, वहीं मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां से पीछे रही।
बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी
खैर, यह पहले दिन की कमाई है। बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी है। बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़ के आसपास है, जबकि मैदान सौ करोड़ में बनी है। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां को मैदान से ज्यादा मेहनत बॉक्स आफिस पर हिट साबित होने के लिए करना होगा।