रायपुर. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बिलासपुर की स्वशासी कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई.
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित बैठक में समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन के साथ ही 31 मार्च 2022 तक महाविद्यालय द्वारा किए गए व्यय का अनुमोदन किया गया.
स्वशासी कार्यकारिणी समिति की बैठक में महाविद्यालय के सेमीनार कक्ष एवं डिजिटल लाइब्रेरी के लिए ए.सी. खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की गई.
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., संचालक आयुष पी. दयानंद और बिलासपुर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रक्षपाल गुप्ता सहित स्वशासी कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद थे.
- राजनांदगांव: आत्महत्या से पहले आरक्षक ने हाथ में लिख दिया ये राज…अधिकारियों
- दिल्ली चुनाव से पहले आप पार्टी में फूट, नेताओं का पलायन जारी
- राजधानी में घने कोहरे का येलो अलर्ट, एक्यूआई 400 के पार
- जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के बीच टकराव
- राजनांदगांव में पुलिस भर्ती घोटाला: आरक्षक ने की आत्महत्या